बैंक और एटीएम में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे करे स्थापित-एसएसपी रचिता जुयाल

अल्मोड़ा। बीते दिनों जिले के मटेला, रानीखेत, सोमेश्वर में हुई बैंकों में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जिले में 150 से अधिक बैंकों को उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी नहीं लगाने और पर्याप्त गार्ड नहीं होने पर नोटिस जारी किया है।
चोरी की घटनाओं को रोका जा सकेगा
एसएसपी रचिता जुयाल ने बताया कि सभी बैंकों को नोटिस जारी कर सुरक्षा के उचित प्रबंध करने को कहा गया है ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। ऐसा होने पर आसानी से चोरों तक पहुंचा जा सकेगा।
बता दें कि एक माह पूर्व रानीखेत में बैंक और मटेला में एटीएम में चोरी की कोशिश हुई थी। दो माह पूर्व सोमेश्वर में भी इस तरह की घटना सामने आई।
उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी का करे प्रयोग
इन सभी मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस के हाथ खाली हैं। इन्हीं घटनाओं से सबक लेकर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। एसएसपी रचिता जुयाल ने कहा कि अधिकांश बैंकों में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं। पर्याप्त गार्ड की व्यवस्था भी बैंकों में नहीं है, जिससे चोर यहां बेखौफ चोरी का प्रयास कर रहे हैं।