बागेश्वर में विज्ञान कार्यशाला का आज हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर में *डॉ०डी डी पंत स्मारक बाल विज्ञान खोजशाला-बेरीनाग* और *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान-बागेश्वर* के सहयोग से *नागरिक मंच* द्वारा आयोजित, एक दिवसीय *अनुभव आधारित विज्ञान कार्यशाला* आज, संपन्न हुई।

कार्यशाला में बागेश्वर क्षेत्र के 4 विद्यालय: *सेंट जोजफ स्कूल, हिमालयन चिल्ड्रंस एकेडमी, गायत्री विद्या मंदिर* और *नेशनल मिशन इंटर कालेज* के कक्षा 6 से 8 तक के 12-12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की थीम खगोल विज्ञान थी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने  पृथ्वी और चंद्रमा के परिक्रमापथ और धरती में ऋतुओं के अनुसार मौसम बदलाव के माडल बनाए और खेल-खेल में सूर्य और चंद्र ग्रहणों के लगने की प्रक्रिया का अभ्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्लास्टिक से निर्मित कचरे पर प्रतिबंध लगाए जाने सचिव पंचायतीराज को दिए ये निर्देश

कार्यशाला में खोजशाल के आशुतोष उपाध्याय, विनोद उप्रेती, डाइट के प्राचार्य डॉ० शैलेंद्र धपोला, संदीप जोशी, नागरिक मंच से पंकज पाण्डे, आलोक साह गंगोला, गिरीश रावत, प्रमोद मेहता और पंकज जोशी विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  यूथ हॉस्टल फाउंडेशन की ओर से G20 माउंटेन साइकिल रैली का हुआ आयोजन , साइकिल रैली देगी सुरक्षित पर्यटन का संदेश

रिपोर्ट  हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments