Salman khan : ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म अब ईद पर नहीं बल्कि 24 अप्रैल को होगी रिलीज, Shehnaaz Gill ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

सलमान खान आने वाली अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का अभी तक कोई ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है. सलमान खान के फैंस इस मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ट्रेलर के साथ लोगों को यह उम्मीद लगाए बैठे है कि सलमान खान की फिल्म रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का जलवा सिनेमाघरों में ईद पर देखने को मिलेगा. वहीं अगर ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म की डेट इंटरनेट पर सर्च की जाए तो वह 21 अप्रैल सामने आती है।
इसी बीच फिल्म की एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Movies) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अन्य स्टार कास्ट सिद्धार्थ निगम (Sidharth Nigam) और राघव जुयाल के साथ मस्ती करती दिखयी दे रही हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ’30 डे टू किसी का भाई किसी की जान’. अब शहनाज गिल के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि सलमान खान की फिल्म ईद के दिन यानी 21 अप्रैल नहीं बल्कि 24 अप्रैल को रिलीज होगी।