Salman Khan: गोल्डी बराड़ की तरफ से मिले धमकी भरे मेल मामले में बड़ा अपडेट आया सामने

हाल ही में सलमान खान एक धमकी भरा मेल मिला है जो की गोल्डी बराड़ ने सलमान खान भेजा है इस धमकी भरे मेल के मिलते ही सलमान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके चलते सलमान के घर पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है।
पुलिस को इस ईमेल का लिंक यूके से मिला है। हालांकि, सलमान को जिस ईमेल से मेल भेजा गया था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। मुंबई पुलिस इस धमकी भरे ईमेल के मामले की जांच कर रही है। पुलिस को धमकी भरे मेल का ब्रिटिश कनेक्शन मिला है। यह मेल यूके के एक मोबाइल नंबर से जुड़ा है। पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिसके नाम पर नंबर दर्ज है।
बता दें कि सलमान को धमकी भरे मेल के बाद सलमान खान के घर के बाहर पुलिस की गश्त बढ़ गई है। पुलिस ने अपार्टमेंट के सामने लोगों के खड़े होने पर भी रोक लगा दी है।