उत्तराखंड से दुःखद समाचार वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता तनुज वालिया निधन

वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता तनुज वालिया अब हमारें बीच नहीं रहें. मूलरूप से हरिद्वार जनपद कें रहने वालें तनुज वालिया नें हरिद्वय कें एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.रविवार शाम कों तनुज वालिया कों अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इसी दौरान उपचार कें दौरान उनका निधन हों गया.कई राष्ट्रीय समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम कर चुके तनुज वालिया कें निधन से कोटद्वार कें साथ ही उत्तराखंड की भी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फ़ैल गई हैँ.उनके निधन पर कई सामाजिक संगठनों कें साथ ही राजनेताओं नें भी दुःख व्यक्त किया हैँ.