राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज में ग्रामीण भारत : समस्याएं एवं समाधान पर लगा शिविर
राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज में ग्रामीण भारत : समस्याएं एवं समाधान पर लगा शिविर-
आज दिनांक -25/02/2023 को राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ‘ग्रामीण भारत : समस्याएं एवं समाधान’ पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामअवतार सिंह व समस्त प्राध्यापको ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
तत्पश्चात स्वयंसेवी द्वारा सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने सामाजिक कुरीतियों के प्रति युवा पीढ़ी को आगह करते हुए सामाजिक एकता को मजबूत करने पर बल दिया । महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ.मंजू चंद्रा ने ग्रामीण भारत की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि समाज की पुरानी मानसिकता को त्याग कर लड़कियों को लड़कों के बराबर समझना चाहिए उन्हें शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के समान अवसर देने चाहिए ।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण भारत की समस्याएं एवं समाधान पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं के अंदर सामाजिक शैक्षणिक विकास के लिए उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की अपील करते हुए महिला सशक्तिकरण व कौशल विकास पर जोर दिया ।
द्वितीय सत्र में ‘ग्रामीण भारत: समस्याएं एवं समाधान ‘विषय पर निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को प्राचार्य व प्राध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजीव कुमार , डॉ. मनोज कुमार ‘भोज’ श्री देवेंद्र कुमार प्राध्यापिका डॉ. मंजू चंद्रा डॉ. दीपाली कनवाल तथा छात्र एवं छात्राएं आदि मौजूद रहे