जल्द ही पंद्रह करोड़ रुपये से अल्मोड़ा जिले की 13 सड़कों में सुरक्षा के लिए लगेंगे क्रश बैरियर
अल्मोड़ा। आपदाकाल शुरू होते ही जिले में सड़कों पर खतरे कम करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही पंद्रह करोड़ रुपये से जिले की 13 सड़कों को आवाजाही के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा। सड़कों पर क्रश बैरियर लगने से दुर्घटना के खतरे को कम किया जाएगा तो दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड भी लगेंगे।
सड़कों के किनारे क्रश बैरियर न लगने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। आपदाकाल में यह खतरा बढ़ गया है। इस खतरे को कम करने के लिए जिले की 13 सड़कों पर आवाजाही सुरक्षित बनाने की योजना है। इसके तहत लोनिवि धौलादेवी-जटेश्वर, आरतोला-नैनी, एनटीडी-कपड़खान-धौलछीना, कोसी-बग्वालीपोखर बिंता, द्यूनाथल-बुधाण, पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर, बसोलीखाल-चमतोला, चितई-भेटाडांगी, गणनाथ-पातलीबगड़, पिलखा-पाटिया, कपड़खान-बिनसर, कसारदेवी-शारदा मठ सड़क पर 15,19,28,000 रुपये से क्रश बैरियर लगाएगा।
सड़कों के किनारे डेलीनेटर लगेंगे और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगेंगे। ऐसे में यात्री और वाहन चालक इन सड़कों पर सुरक्षित आवाजाही कर सकेंगे और दुर्घटना रुकेगी। लोनिवि के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए बजट स्वीकृत हुआ है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।
🔹पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं यह सड़कें
इनमें से अधिकतर सड़कें जिले के चितई, जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, कोसी, बिनसर आदि पर्यटन स्थलों को जोड़तीं हैं। इन सड़कों से रोज बड़ी संख्या में पर्यटक आवाजाही कर कई पर्यटक स्थलों तक पहुंचते हैं लेकिन क्रश बैरियर न होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है और पर्यटक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं। लोनिवि जल्द ही इन सड़कों की स्थिति सुधार कर इन पर आवाजाही सुरक्षित बनाने का प्रयास करेगा।
एसई, लोनिवि मुकेश परमार ने बताया जिले की 13 सड़कों पर क्रश बैरियर और अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द काम शुरू होगा। इससे सड़कों पर आवाजाही सुरक्षित होगी।