आरटीआई लोक सेवा आयोग से पटवारी /लेखपाल की भर्ती का खुलासा होगा –रमेश चंद्र पाण्डे

हल्द्वानी-रिटायर्डअसिस्टेंटआडिटआफिसर एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने आरटीआई के जरिये लोक सेवा आयोग से पटवारी /लेखपाल की भर्ती हेतु 12 फरवरी को दोबारा हुई परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार कराये जाने की पूरी प्रक्रिया से सम्बन्धित पत्राचार एवं पत्रावली में अंकित टिप्पणियों की सूचना मांगी है ।
आयोग के लोक सूचना अधिकारी को भेजे पत्र मे उन्होंने पूर्व में लीक हुए क्वैश्चन बैंक के प्रश्नो के साथ ही 12 फरवरी को हुई परीक्षा में दिये गये प्रश्न पत्र की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने का आग्रह किया है ।
गौरतलब है कि 12 फरवरी को उक्त परीक्षा के आयोजन से पूर्व श्री पाण्डे ने मीडिया के जरिये कहा था कि इस परीक्षा हेतु पृथक से प्रश्नपत्र तैयार न कराकर उसी क्वैश्चन बैंक से प्रश्न लिये गये होंगे जो पहले ही लीक हो चुका है । इस आशंका के पीछे उनका तर्क यह था कि पूर्व में 8 जनवरी को हुई परीक्षा के पेपर लीक होने का खुलासा 2-3 दिन बाद हुआ और दोबारा 12 फरवरी को परीक्षा कराने की घोषणा 15-16जनवरी को हुई ।
ऐसे मे इतने कम समय में विशेषज्ञों से प्रश्नपत्र हेतु प्रश्न लिये जाने की प्रक्रिया को पूरा कर पाना सम्भव नहीं है ऐसे में एकमात्र विकल्प यही रहता है कि पूर्व में विशेषज्ञों से हासिल क्वैश्चन बैंक से ही प्रशन लिये जांय ।
उनका कहना है कि जो क्वैश्चन बैंक पहले ही लीक है , उसमें से प्रश्न लिये गये होंगे तो दोबारा हुई इस परीक्षा के प्रश्न स्वत: ही लीक समझे जायेंगे ।
श्री पाण्डे ने कहा कि आयोग से सूचना प्राप्त होने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें