टैक्स ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड को 1322 करोड़ रुपये की किस्त जारी,धामी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को कहा धन्यवाद

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टैक्स ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड को 1322 करोड़ रुपये की किस्त जारी करने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि प्रदेश में चलाई जा रही विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी। 

🔹टैक्स ट्रांसफर में उत्तराखंड को मिले 1322 करोड़ रुपए 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने टैक्स ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड को 1322 करोड़ रुपए की किस्त जारी की है। इस पैसे से राज्य में चल रही अनेक विकास योजनाओं का काम सुगमता से चलेगा।इन योजनाओं को पूरा करने में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।दरअसल 25 मई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया था तो तब उत्तराखंड के 9 रत्नों का जिक्र किया था। 

🔹उत्तराखंड में चल रहे पीएम मोदी के 9 रत्न 

इन 9 रत्नों में उत्तराखंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्य थे। पीएम मोदी का कहना था कि इन 9 प्रमुख विकास कार्यों से उत्तराखंड की सूरत बदल जाएगी। उत्तराखंड में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।जिन 9 रत्नों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया था उनमें- बदरीनाथ केदानारथ पुनर्निर्माण कार्य, गौरीकुंड-केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना, कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को मानसखंड मंदिर माला के तहत जोड़ना, उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देना, ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना, ऋषिकेश-हरिद्वार एडवेंचर टूरिज्म और टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *