पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने पर भड़के तीर्थनगरी के निवासी। पाकिस्तान का पुतला फूंक दिखाया गुस्सा।
पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध में भारतीय भड़क गए हैं। तीर्थनगरी में पीडब्ल्यूडी चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार से एक्शन लेने की मांग भी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों पर अत्याचार करने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। अब पाकिस्तान हिंदुओं के मंदिरों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहा है।
जिससे पाकिस्तान में हिंदू समाज के लोग डरे और सहमे हुए हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर हिंदुओं में चिंता बनी हुई है। पाकिस्तान के हिंदू भारत सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मोदी सरकार से पाकिस्तान पर जल्द से जल्द एक्शन लेकर भारतीयों की सुरक्षा करने की मांग की है।