Uttarakhand News:अवैध पशु कटान में 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 304 किलोग्राम मांस बरामद

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने अवैध पशु कटान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बुधवार को दिलशाद, साजिद और कुर्बान को गिरफ्तार किया है। साजिद पुत्र सद्दीक फरार है। थाना सहसपुर ने साजिद की दुकान पर 304 किलो मांस बरामद किया है और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

🔹जाने मामला 

एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बूचड़खाने चलाने व बिना लाइसेंस के मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुशहालपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत पर आज थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खुशहालपुर में साजिद पुत्र सादिक की दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस का विक्रय करने पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में दिलशाद पुत्र जिंदा हसन, साजिद पुत्र हसन, कुर्बान पुत्र फयाज गिरफ्तार किए गए हैं जबकि साजिद पुत्र सद्दीक भागने में कामयाब रहा है।