अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी को हराकर शानदार जीत के साथ रानीखेत क्रिकेटर्स ने फाइनल में बनाई जगह

रानीखेत(अल्मोड़ा)।नगर में सेना के नरसिंह मैदान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की सीनियर पुरूष डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग-2023 जारी है। शुकक्रवार को लीग का पांचवा मैच अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी और रानीखेत क्रिकेटर्स की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें रानीखेत क्रिकेटर्स ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ खेला जाएगा फाइनल मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी ने 21.2 ओवर में 108 रन बनाए। शिवा सिंह ने सर्वाधित 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में रानीखेत क्रिकेटर्स की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। रानीखेत क्रिकेर्टर्स के शुभम ने 35 और हिमांशु तिवारी ने 30 रनों की पारी खाली। लगातार दूसरी शानदार जीत के साथ रानीखेत क्रिकेटर्स ने फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। सौरभ बिष्ट एवं धीरज ने निर्णायकों की भूमिका अदा की। इससे पहले वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक कन्नौजिया ने मैच का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल ने बताया कि शनिवार को मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी और रानीखेत क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनराल सहित सचिव हर्ष गोयल, उपसचिव धीरज वर्मा, संरक्षक संजय मेहरा, सदस्य दीपक मेहरा, दीप उपाध्याय, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।