रामपुर से करता था अवैध हथियारो का कारोबार, रामनगर पुलिस ने 2 तमंचे, 1 पिस्टल व 12 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल   पंकज भट्ट द्वारा जनपद को अपराध मुक्त रखने के लिए अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियो  के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। 

जिसके क्रम में दिनांक 15 मई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरूण कुमार के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान नया पुल कोसी के पास जोगा सिह द्वारा मय पुलिस टीम के संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक मो0 सा0 सं0 UK18N 4344सवार युवक विनायक कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी फ्रेंड्स कालोनी चोरपानी थाना रामनगर नैनीताल की तलाशी लेने पर उक्त के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर तथा एक अदद पिस्टल 32 बोर व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, तथा 08 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर उक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

अवैध तस्करी में लिप्त मो0सा0 उपरोक्त को कागजात ना दिखा पाने पर सीज की कार्यवाही की गयी।पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अवैध पिस्टल, तमंचे तथा कारतूस रामपुर* में किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है, और *मुनाफा कमाने के उद्देश्य से* रामनगर आकर अधिक दामों में बेच देता है। 

यह पुलिस टीम रही शामिल 

1.श्री अरूण कुमार सैनी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर) 

2.उ0नि0 जोगा सिंह 

3.हे0का0 अनिल चौधरी 

4.का0 विपिन शर्मा 

5.का0 प्रयाग कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *