पत्नी के साथ रेस्टारेंट में खाना खाने आए रईसजादे ने कई राउंड कर दी फायरिंग, डर के मारे लोगो में मची अफरा तफरी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के रूड़की में एक युवक ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए एक रेस्तरां में सरेआम हवा में गोली चला दी जिससे वहां मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी।पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 

जाने मामला 

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद चौधरी ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए अंदर ही हवा में दो गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि घटना के समय रेस्तरां में काफी भीड़ थी जिससे दहशत में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी,उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात

रेस्तरां के भीतर गोलियां चलने की आवाज सुनकर बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।रेस्तरां मालिक विनोद कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसने चौधरी के खिलाफ हथियार अधिनियम और भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।पुलिस ने आरोपी सुमित के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments