अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ अजय आर्या मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ के बने प्राचार्य

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात प्रो. डॉ अजय आर्या को राजकीय मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ का प्राचार्य बनाया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं।
जारी आदेश के तहत अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक्स डॉ. अजय आर्या को वर्तमान कार्यभार के साथ ही अग्रिम आदेशों तक नितांत अस्थाई व्यवस्था के अधीन पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उनके प्राचार्य बनने पर डाक्टरों और कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें