पहलवानो का समर्थन करने के लिए जंतर मंतर पहुंची प्रियंका गाँधी

प्रियंका गांधी धरने पर बैठे पहलवानो का समर्थ करने के लिए उनके बीच पहुंची साथ ही उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से BJP कार्यकर्ता बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और निष्पक्ष जांच की भी मांग की।
प्रियंका गाँधी का कहना है की “जब देश की बेटियां मेडल जीतकर ला कर देती है तो हमारा सर गर्व से ऊँचा हो जाता है, लेकिन आज जब हमारे देश की यह बेटियां न्याय की गुहार लगते हुए सड़को पर बैठी हैं, तो कोई भी उन्हें सुनने के लिए तैयार ही नहीं।
साथ ही उनका यह भी कहना की BJP कार्यकर्ता बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए ताकि वो पद का दुरुपयोग कर खिलाड़ियों पर दबाव न बनाए।”उनके अनुसार, इन पहलवानों को अभी तक एफ़आईआर की काॅपी भी नहीं दी गई है,
ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह पर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि वे पहलवानों को एफआईआर की काॅपी मुहैया कराएं।