प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुश्किल में 39 मंत्री और संसदीय सचिव ने छोड़े पद

0
ख़बर शेयर करें -

 

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों की बगावत से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुश्किल में घिर गए हैं। 24 घंटे से भी कम समय में कम से कम 39 मंत्री और संसदीय सचिव पद छोड़ चुके हैं।

 

इतना ही नहीं, गृह मंत्री प्रीति पटेल व यातायात मंत्री ग्रांट शैप्स समेत दो दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार को पीएम से मिलकर उनसे इस्तीफा देने को भी कहा है।

 

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफों से मंत्रियों में शुरू हुई भगदड़ बुधवार को भी जारी रही। वित्तीय सेवा मंत्री जॉन ग्लेन, सुरक्षा मंत्री रिचेल मैक्लिएन, निर्यात और समानता मंत्री माइक फ्रीअर, हाउसिंग एंड कम्युनिटीज के कनिष्ठ मंत्री नील ओब्रायन व शिक्षा विभाग के कनिष्ठ मंत्री एलेक्स बुरघर्ट समेत 39 ने इस्तीफा देकर जॉनसन में अविश्वास जता दिया।

 

 

प्रधानमंत्री जॉनसन के संकट को बढ़ाते हुए उनकी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट जाकर उनसे पद छोड़ने को कहा। सबसे खास बात यह थी कि उनकी कट्टर समर्थक मानी जाती रहीं गृह मंत्री प्रीति पटेल भी इन मंत्रियों में शामिल थीं। मंत्रियों पर दबाव बनाने के लिए जॉनसन सबसे अलग-अलग मिले। लेकिन समझा जाता है कि उनके 15 से ज्यादा मंत्रियों ने अगले चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की संभावनाएं बेहतर करने के लिए नेतृत्व में बदलाव पर जोर दिया।

 

 

राजनीति में अब कोई पद नहीं लेंगे ऋषि सुनक
वित्तमंत्री जैसे पद तक पहुंचे भारतवंशी ऋषि सुनक ने पद छोड़ने के बाद संकेत दिया है कि वह राजनीति में अब कोई पद नहीं लेंगे। उन्होंने पार्टी के पूर्व डिप्टी चीफ व्हिप क्रिस पिंचर का नाम लिए बिना उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण पद पर करने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर निशाना साधा।

 

 

नदीम जहावी वित्त, स्टीव बार्कले स्वास्थ्य मंत्री
वित्तमंत्री ऋषि सुनक समेत दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पीएम ने दो नए मंत्रियों की नियुक्ति की है। अब ऋषि सुनक की जगह नदीम जहावी नए वित्तमंत्री बनाए गए हैं जबकि साजिद जावेद की जगह स्टीव बार्कले को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *