अल्मोड़ा वन विभाग की अब जंगलों की घटनाओं को लेकर बड़ी तैयारी- देखिये क्या है तैयारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अब डीजल वाहन को इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने पर भारत सरकार का मिलेगाF पैकेज—-नितिन गडकरी

 

 

 

 

अल्मोड़ा वन विभाग की अब हर जंगली घटनाओ पर रहेगी नजर अल्मोड़ा वन विभाग वन क्षेत्र में लगाने जा रहा वायरलैस टावर और वन कर्मियों के पास रहेगा वायरलैस हैंड सेट

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

दरसल पर्वतीय क्षेत्रों में वन विभाग के लिए घटनाओं का आदान प्रदान करना बहुत ही मुश्किल समस्या है जिसके लिए अब वनप्रभाग द्वारा इसके लिए बड़ी मात्रा में वायरलैस हैंड सेट खरीदने जा रहा है

 

प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि जनपद में अति दुर्गम में जंगल होने से वहाँ मोबाइल की नेटवर्किंग नहीँ मिल पाती है जिससे आग व मानव वन्य जीवों की घटनाओं। के बारे में सूचना नही मिल पाती है

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

जिसके लिए अब अल्मोड़ा वन प्रभाग भारी मात्रा में वायरलैस हैंड सेट ख़रीगा और ऐसे जंगलों में वायरलैस टावर भी स्थापित करेगा जिससे वनों की हर घटनाओं पर नजर रखी जायेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *