पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत की तैयारी,4-5 रुपये प्रति लीटर घट सकती हैं कीमतें,तेल कंपनियां जल्द करेगी एलान!

0
ख़बर शेयर करें -

पेट्रोल-डीजल की कीमत में जल्द भारी-भरकम कटौती होने वाली है। सामने आई जानकारी के अनुसार इसका मसौदा लगभग तैयार है। जल्द ही तेल कंपनियां इसका एलान करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर 4 से 5 रुपए तक की कटौती की जा सकती है। इसका एलान अगस्त के महीने तक किया जा सकता है। तेल कंपनियों की ओर से ऐसे संकेत मिले है। साथ ही हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की बात कही थी। एक टीवी चैनल से खास बातचीत के दौरान हरदीप सिंह पुरी ने 20 जून को कहा कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है।

🔹केंद्रीय मोदी ने कीमत नहीं बढ़ने का क्रेडिट पीएम को दिया 

केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया है कि पेट्रोल की कीमतें अप्रैल 2022 से नहीं बढ़ी हैं। उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर दुनिया भर में ऐसी ही स्थिति रही तो तेल की कीमतों में और गिरावट आएगी। पीएम मोदी जनता के हित में जरूर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ऑइल मार्केटिंग कंपनियां नुकसान में जा रही थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। 

🔹एक साल से नहीं बढ़ी है पेट्रोल-डीजल की कीमत 

पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी बताया कि बीते एक साल में पेट्रोल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। इससे पहले दो बार नवंबर 2021 में और मई 2022 में फैसला लिया कि सेंट्रल एक्साइज को कम किया जाए। इसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम 6 रुपये और 13 रुपये कम हुए हैं। दूसरी ओर तेल कंपनियों की ओर से की कीमतों में कटौती की बात सामने आई है।

🔹नवंबर-दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर होगी कटौती 

कटौती के पीछे नवंबर-दिसंबर में कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव को कारण बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए तेल विपणन कंपनियां (OMC) अगस्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं। 

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक शोध में कहा कि तेल कंपनियों का मूल्यांकन ठीक ठाक प्रतीत होता है, लेकिन ईंधन विपणन व्यवसाय में कमाई पर महत्वपूर्ण अनिश्चितता बनी हुई है। ओपेक प्लस की मजबूत मूल्य निर्धारण शक्ति अगले 9-12 महीनों के दौरान कच्चे तेल की कीमत को बढ़ा सकती है। 

🔹तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल बने रहने की उम्मीद 

तेल कंपनियों को उम्मीद है कि कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर/बैरल से नीचे बना रहेगा, हालांकि यह सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023 की अंडर-रिकवरी की पूरी तरह से भरपाई पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओएमसी का मूल्यांकन ठीक ठाक है, लेकिन चुनाव के दौरान कच्चे तेल की कीमत में तेज उछाल से आय को खतरा हो सकता है। 

 

🔹OMC का बैलेंस शीट हो चुका दुरुस्त

नवंबर-दिसंबर में प्रमुख राज्यों में चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों को अगस्त से पेट्रोल/डीजल की कीमत में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के लिए कहा जा सकता है, क्योंकि ओएमसी की बैलेंस शीट काफी हद तक दुरुस्त हो चुकी है और वित्त वर्ष 24 में मजबूत मुनाफा दर्ज करने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में संभावित कटौती की समयसीमा और मात्रा का उल्लेख नहीं किया गया है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कच्चे तेल की कीमत क्या है और डॉलर के मुकाबले रूपए की क्या स्थिति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *