पूषा कृषि विज्ञान मेला-2023 में बिल्लेख गांव निवासी एप्पल मैन के नाम से प्रसिद्ध गोपाल दत्त उप्रेती को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा -रानीखेत के बिल्लेख गांव निवासी एप्पल मैन के नाम से प्रसिद्ध गोपाल दत्त उप्रेती को नई दिल्ली में आयोजित पूषा कृषि विज्ञान मेला-2023 में इनोवेटिव किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बागवानी क्षेत्र, विशेषकर सेब और बेमौसमी सब्जी उत्पादन में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए उप्रेती को यह राष्ट्रीय सम्मान मिला है।
नवोन्मेषी किसान पुरस्कार से किया गया सम्मानित
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में हुए पूसा कृषि विज्ञान मेला-2023 के समापन कार्यक्रम में बीते चार मार्च को बिल्लेख रानीखेत के काश्तकार गोपाल दत्त उप्रेती को नवोन्मेषी किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उप्रेती को यह पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में सचिव कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा, भारत सरकार एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली डॉ. हिमांशु पाठक और निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली डॉ. एके सिंह भी मौजूद रहे। गोपाल दत्त उप्रेती को यह राष्ट्रीय सम्मान सेब एवं बेमौसमी सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में दिए गए बेहतरीन योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सेब की प्रजातियां
दरअसल गोपाल दत्त उप्रेती वर्ष 2015 से यहां बिल्लेख गांव में पुश्तैनी भूमि पर सेब की 12 आधुनिक प्रजातियों को जैविक तकनीक के माध्यम से उगा रहे हैं। जिसमें सेब की सुपर चीफ, किंग राट, जैरोमाइन, डार्क बैरन गाला, गेनी स्मिथ आदि आधुनिक प्रजातियां हैं। जो यहां के वातावरण के लिए मुफीद पाए गए हैं। दिल्ली में इन प्रजातियों की खासी मांग है।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें