पुलिस ने LED TV एसेंबल करने वालें मैकेनिक से 68 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है। 

डॉ० जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम, ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एएनटीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 3 अप्रैल को चैकिंग के दौरान स्मैक तस्कर से भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

वही दिनांक 3 अप्रैल को गुलाब कम्बोज चौकी प्रभारी मण्डी कानि0 ललित, कानि० भानू प्रताप सिंह एसओजी के द्वारा धान मिल पुरानी ITI बरेली रोड होते हुए विद्या पुष्प एकेडमी को जाने वाली गली से उषा त्रिपाठी का मकान वरेली रोड हल्द्वानी पर शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति हसीब पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम मानपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली उ०प्र० उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 68 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के विरूद्ध कोतवली हल्द्वानी पर एफआईआर न0- 236/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम हसीब पंजीकृत किया गया है अभियोग की विवेचना उ०नि० जगदीप नेगी अभियुक्त को मा०न्याया0 के समक्ष पेश किया किया जा रहा है। 

पूछताछ व विवेचना में ज्ञात हुआ कि ओल्ड आईटीआई बरेली रोड पर एलईडी बॉश नाम से एलईडी एसेम्बलिंग का कार्य करता है तथा अधिक कमाई के फेर में पड़कर स्मैक तस्करी करने लगा क्योकिं बरेली में अभियुक्त को सस्ते दामों में स्मैक उपलब्ध हो जाती है जिसे हल्द्वानी में उचित दामों में बेचा जाता है । 

यह पुलिस टीम रही शामिल 

1.  उ०नि० गुलाब सिंह कम्बोज चौकी प्रभारी मण्डी, हल्द्वानी 

2. कानि0 ललित कोतवाली हल्द्वानी

3. कानि० भानू प्रताप सिंह एसओजी 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *