प्रधानमंत्री की बागेश्वर टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन कि घोषणा के बाद बागेश्वर रेल लाईन संघर्ष समिति ने की ये बात

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाईन कि मांग को लेकर पिछले 19 सालों से निर्मला दफोटी के नेतृत्व में बागेश्वर में चलाया जा रहा आन्दोलन अपने अंजाम तक पहुंचने के करीब है,

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वित्तीय वर्ष से टनकपुर से बागेश्वर रेल लाईन निर्माण की घोषणा कि गयी है, प्रधानमंत्री कि घोषणा से बागेश्वर के स्टेट बैक चौराहे पर बीजेपी, काग्रेंस, और रेल लाईन संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर अपनी खुशी दर्ज कराई है,

 

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष हर फैसले पर उंगली उठाता रहा, जनता का मिला भरपूर सहयोग : रेखा आर्या

 

 

 

इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गढिया ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद अदा किया है, वही रेल लाईन संघर्ष समिति कि अध्यक्ष निर्मला दफौटी का कहना है, कि लंबे संघर्ष के बाद टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन को स्वीकृति मिली है, जब तक रेल लाईन नही बिछ जाती है, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा,

 

यह भी पढ़ें 👉  Big Brekingहल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पुलिस ने किया नजर बंद ये है कारण

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments