पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव गूंजी में पीएम दौरा तैयारियां तेज सीएम ने कहा हम सबको इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव गूंजी में तैयारियां तेज की जा रही है, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंतजार कीजिए उत्तराखंड वासियों में टकटकी बनी हुई है ,
उन्होंने कहा कि जब भी पीएम राज्य में पहुंचते हैं तो कुछ न कुछ उपहार स्वरूप दे जाते हैं। हाल ही में राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस से नवाजा गया, उम्मीद है कि अब- जब प्रधानमंत्री इस बार भी आएंगे तो कुछ सौगात उत्तराखंड को जरूर ले जाएंगे,सीएम ने कहा कि पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के देश मे 51 जगह पर रैली होनी है इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी पीएम का दौरा है।