अलमोड़ा में केंद्र पोषित योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली संवाद
अल्मोड़ा :- विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ 31 मई को शिमला, हिमाचल प्रदेश से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री केंद्र पोषित 9 विभागों मंत्रालयों के तहत संचालित 16 योजनाओं कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे। साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं किस्त भी जारी करेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद अल्मोड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र मटेला एवं उदय शंकर अकादमी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री चिन्हित लाभार्थियों से वार्ता भी करेंगे।
उदयशंकर नृत्य अकादमी में इस कार्यक्रम में लगभग 500 लाभार्थियों अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न 9:45 से 10:50 तक सभी राज्यों, मुख्यालयों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में तथा पूर्वाह्न 10:55 बजे शिमला में राष्ट्रीय कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:55 से 12:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा।