प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी को देंगे सौगात, 3 नई इमारतों की रखेंगे आधारशिला,ब्लैक ड्रेस पर पाबंदी

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के डीयू कैंपस पहुंचने को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। शताब्दी समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के डीयू पहुंचने से पहले गाइडलाइन जारी की है। जिसमें 100 परसेंट अटेडेंस, ब्लैक ड्रेस पर पाबंदी सहित अन्य नियम हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे।

🔹डीयू खेल परिसर के हॉल में होगा समारोह

विवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज का कार्यक्रम डीयू खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल में होगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से 3 नए भवनों के नींव भी रखेंगे। मालूम हो कि डीयू की स्थापना के 100 वर्ष पूरे के मौके पर यहां विशेष कार्यक्रमों की एक सीरीज शुरू की गई थी, जिसका आज समापन होगा।

🔹डीयू की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रदर्शनी

दरअसल डीयू के 100 साल का जश्न 1 मई 2022 को शुरू हुआ था। 30 जून को इसका समापन समारोह होगा। इसे लेकर पूरे साल यूनिवर्सिटी ने कई कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए। आज यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में यूनिवर्सिटी के 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी रखी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवि प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी लगी है।

🔹पीएम मोदी के पहुंचने से पहले गाइडलाइन जारी

डीयू के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गाइडलाइन जारी की है। विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने काले कपड़े या किसी भी तरह की ब्लैक ड्रेस पहनने पर पाबंदी लगाई है। स्‍टूडेंट्स सफेद या अन्‍य रंगों के कपड़े पहनकर ही यूनिवर्सिटी आएंगे।साथ ही यूनिवर्सिटी ने सभी स्‍टूडेंट्स और स्‍टाफ के लिए अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है। किसी भी हालत में किसी को कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने की अनुमति नहीं है। हिंदू कॉलेज, डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय और जाकिर हुसैन कॉलेज ने अपने छात्रों और टीचर्स को इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में शामिल होने को कहा गया है।

🔹डीयू में 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय की गिनती देश की शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में होती है। इसकी स्थापना भारत की आजादी से पहले 1 मई 1922 को हुई थी। पिछले 100 सालों में विश्वविद्यालय का काफी विकास हुआ है। इस समय डीयू में 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं जो दिल्ली के उत्तरी और दक्षिणी भाग में स्थित हैं। इन्हें क्रमश: उत्तरी परिसर और दक्षिणी परिसर कहा जाता है।

🔹पैम्फलेट के जरिए सरकार से सवाल

डीयू शताब्दी समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने के बीच कैंपस में कई छात्र संगठनों द्वारा पैम्फलेट के जरिए अलग-अलग सवाल उठाए गए हैं। स्टूडेंट्स ग्रुप आइसा की ओर से नॉर्थ कैंपस में पैम्फलेट लगाए गए है। जिसमें हमारे कॉलेजों की फीस क्यों बढ़ रही है, क्यों हमें वो कोर्स पढ़ने पढ़ रहे हैं जो हमने चुने नहीं हैं? आंबेडकर,गांधी, जाति और जेंडर से जुड़े चैप्टर सिलेबस से हटाए गए हैं… जैसे सवाल उठाए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *