दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
•ये उत्तराखंड की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए आज सुबह 11 बजे मैं दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऊंगा
•दो दिन पहले हुआ था वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली से देहरादून चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल किया गया था। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट, मैनेजर और सहायक ट्रेन को लेकर रवाना हुए। ये ट्रेन सहारनपुर से होते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक पहुंची।
•18 मई को ओडिशा को भी मिली थी पहली वंदे भारत
बता दें कि इसी 18 मई को पीएम मोदी ने ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन पुरी-हावड़ा और भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी के बीच की 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी। बताया गया है कि 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 मई से शुरू होगा।