Pitthoragah News:भूस्खलन की चपेट में आया बोलेरो वाहन,नौ लोगों के मलबे में दबने की आशंका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया।

🔹एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची 

हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:आयुर्वेद विवि में ₹13.10 करोड़ के भुगतान में वित्तीय अनियमितता, मुख्यमंत्री धामी ने दिए सतर्कता जांच के निर्देश

🔹चट्टान जीप के ऊपर जा गिरी 

बताया जा रहा है कि दिन में डेढ़ बजे जब कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:15 दिन के अंदर हाइटेक महिला शौचालय का ताला नहीं खुलने पर कांग्रेस तोड़ेगी शौचालय का ताला भूपेंद्र सिंह भोज

🔹सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम 

जिस स्थान पर हादसा हुआ है उस क्षेत्र में भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है। धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग सड़क आवाजाही के लिहाज से खतरनाक है। इस सड़क पर कम से कम 50 स्थान ऐसे हैं जहां से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।