Pithoragarh News:पिथौरागढ़ धारचूला-तवाघाट एनएच पर भारी भूस्खलन, हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़ का एक हिस्सा

0
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जिले के शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया।

इसके बाद दोनों ओर टूरिस्टों की दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी, कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पहाड़ का मलबा करीब 200 मीटर तक फैल गया है।

एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके का निरीक्षण करने पहुंची है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया- धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। BRO सड़क खोलने के काम में जुटा है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता संशोधन लाने की तैयारी,विवाह पंजीकरण की अवधि बढ़ाने पर विचार

चीन बॉर्डर तक जाता है यही रास्ता तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इसीलिए वहां इस तरह की घटनाएं हो रही है। यह नेशनल हाईवे चीन सीमा को भी जोड़ता है। लैंड स्लाइड होने की वजह से कई गांव का संपर्क मुख्य बाजार धारचूला से कट गया है। मानसून सीजन के दौरान भी इसी एरिया में लैंड स्लाइड होने की वजह से नेशनल हाईवे कई दिनों तक बंद रहा था।

🌸DM ने कहा- सड़क पर हो रहे निर्माण की वजह से भूस्खलन हुआ हादसे के बाद पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने कहा- तवाघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए भारी भूस्खलन हुआ। ट्रैफिक दोनों तरफ रोक दिया गया। अब मौके पर नेशनल हाईवे को खोलने पर काम चल रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी और बीआरओ की टीम मौके पर मौजूद है। इस घटना में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि यह भूस्खलन सड़क पर हो रहे काम की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के डाकघरों में 21 को लेन-देन रहेगा बंद

🌸CM बोले- शाम तक नेशनल हाईवे खोल दिया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हाईवे को खोलने का काम जारी है। मौके पर जिला प्रशासन और BRO की टीम नेशनल हाईवे को खोल रही है। आज देर शाम तक नेशनल हाईवे को खोल दिया जाएगा और वहां फंसे लोगों को भी निकाल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *