Pithoragarh News:पिथौरागढ़ लोहार गांव में पहाड़ी खिसकने से ढह गया मकान, महिला व कुछ जानवर मलबे में दबे

पिथौरागढ़:- ग्राम भनड़ा रोड, डीडीहाट में लोहार गांव के पास आज एक दुखद घटना में पहाड़ी खिसकने से एक मकान ढह गया, जिसमें दो महिला (सास, बहू) रह रही थी। सास किसी काम से मकान से बाहर गई थी तथा दूसरी महिला व कुछ जानवर मलबे में दब गए है।
🌸राहत एवं बचाव कार्य जारी
मौके पर थाना डीडीहाट पुलिस, एसडीआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी एवं फायर रेस्क्यू टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।