Pithoragah News:लोक कलाकार प्रधानमंत्री मोदी को कुमाऊंनी संस्कृति से करवाएंगे रूबरू,हो रही छोलिया दलों की जबरदस्त तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। एक तरफ पिथौरागढ़ शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं कुमाऊंनी लोक संस्कृति में भी रंगने लगा है।
🔹तैयारियों का लिया जायजा
पीएम मोदी के स्वागत के लिए कुमाऊं के विभिन्न जिलों से लोक कलाकार पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं।जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दौरे को खास बनाएंगे।वहीं, मुख्य सचिव एसएस संधू और डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योलिकांग एवं गुंजी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
🔹लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगे कलाकार
आज विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए रिहर्सल किया। छोलिया दलों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल पीएम मोदी को कुमाऊं की लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगे।पीएम मोदी का काफिला जिन-जिन सड़कों से होकर गुजरेगा, उन रास्तों पर निश्चित स्थान पर ये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
🔹उत्पादों के स्टॉल भी लगेंगे
सभी कलाकार प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।उनका कहना है कि वे प्रधानमंत्री को कुमाऊं की समृद्ध लोक परंपरा और लोक कला के दर्शन कराने को लेकर बेताब हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है
पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
🔹प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण करेंगे
वहीं, स्टॉल में स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इन स्टॉलों पर स्थानीय फल बेडू से बने उत्पाद जैम, चटनी, जूस का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण करेंगे।बता दें कि पीएम मोदी इन उत्पादों का जिक्र और प्रशंसा अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी कर चुके हैं।
🔹किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव एसएस संधू आज पिथौरागढ़ पहुंचे।जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम संधू ने पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया जनसभा स्थल की तैयारियों को भी परखा।वहीं, सीएस एसएस संधू जनसभा स्थल पर मंच, स्टॉल, सीटिंग अरेंजमेंट, शौचालय, पेयजल विद्युत, साउंड सिस्टम समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर हो रहे कार्यों को देखा. साथ ही कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए।