Uttarakhand News:डेंगू के बाद स्क्रब टाइफस ने दी दस्तक,ये लक्षण दिखे तो ऐसे करे बचाव

ख़बर शेयर करें -

डेंगू के बाद अब स्क्रब टाइफस ने भी दस्तक दे दी है। जिला अस्पताल में स्क्रब टाइफस का मरीज भर्ती होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि ज्वालापुर निवासी 25 वर्षीय मरीज अस्पताल में भर्ती था, जिसकी जांच कराने पर स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आया है।

🔹डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं

मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया है। हरिद्वार जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास दीप ने बताया कि सीजन में स्क्रब टाइफस का मरीज मिलने का यह पहला मामला है। डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जांच रिपोर्ट में स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आया है। मरीज की डेंगू, टाइफाइड और अन्य जांच कराई गयी तो सभी नेगेटिव आई थी।लेकिन मरीज के स्वास्थ्य में सुधार न होने और स्क्रब टाइफस के लक्षण होने पर उसकी जांच कराई गयी तो पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि मरीज की वर्तमान में हालत ठीक है। मरीज को लगातार निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में देघाट पुलिस ने चलाया सघन सत्यापन अभियान बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले 08 बाहरी व्यक्तियों पर भी हुई कार्यवाही

🔹डेंगू के 19 मरीज भर्ती

जिला और मेला अस्पताल के डेंगू वार्ड में अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 11 मरीज भर्ती थे। मेला अस्पताल के डेंगू वार्ड में आठ डेंगू भर्ती हैं।

🔹क्या है स्क्रब टाइफस

डा. रामप्रकाश ने बताया कि स्क्रब टायफस संक्रामक बीमारी है। ये संक्रमित पिस्सुओं यानी चिगर्स के काटने से उसके शरीर से मनुष्य के शरीर में फैलता है। ये बहुत छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जो ज्यादातर घास, झाड़ियों, चूहों, खरगोशों और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर होते हैं। 

🔹ये हैं लक्षण

स्क्रब टाइफस वाले मरीज को 104 डिग्री तक बुखार होता है। जोड़ों में दर्द, गर्दन में दर्द इसके मुख्य लक्षण हैं। यदि कोई भी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो शीघ्र नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सक को दिखाएं। अपनी मर्जी से कोई दवा न खाएं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नाँन स्टाँप एक्शन जारी,पुलिस टीम ने पिकप से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा

🔹स्क्रब टाइफस से बचाव

स्क्रब टाइफस से बचने के लिए घर के आसपास घास या झाड़ियां न उगने दें। समय-समय पर इनकी सफाई करते रहें। शरीर को स्वच्छ रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें। आसपास पानी का जमाव न होने दें। घर के अंदर और आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते रहें। खेत में काम करते समय अपने हाथ पैरों को अच्छे से ढक कर रखें। समय पर चिकित्सक को दिखाने पर इसका आसानी से इलाज संभव है।

🔹डेंगू के सात नए मरीज मिले 

हरिद्वार जिले में डेंगू के सात नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 527 पहुंच गयी है। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 63 एलाइजा जांच में सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नए मिले मरीज नगर निगम हरिद्वार और रुड़की ब्लॉक क्षेत्र में मिले हैं।