उत्तराखंड प्रदेश के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका प्रदेश में 1 अप्रैल से 12 फ़ीसदी तक महंगी हो सकते है बिजली

ख़बर शेयर करें -

 

 

प्रदेश के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका। प्रदेश में 1 अप्रैल से 12 फ़ीसदी तक महंगी हो सकते है बिजली के दाम।

 

 

 

 

उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

 

 

 

इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था। आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *