Pathaan OTT Release : Amazon Prime पर रिलीज होने जा रही है पठान

0
ख़बर शेयर करें -

हाल ही में आयी पठान (Pathaan) को भला कौन भूल सकता है। पुरे 4 साल बाद शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी रही जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया साथ ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। पठान को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं इसके बावजूद भी फैंस इसका क्रेज अभी भी बरकरार है आज की डेट में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

 

साथ ही इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई अभी तक जारी है। फैंस में क्रेज़ देखते हुए अब इस फिल्म को 22 मार्च 2023 को यानि कल को OTT पर रिलीज किया जा रहा है। जैसे ही इस गुड न्यूज को फैंस ने सुना उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. अब लोग घर बैठकर अपने फैमिली के साथ इस सुपरहिट फिल्म को एंजॉय कर पाएंगे।

 

आपको बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो 22 मार्च 2023 को OTT पर भी देखने को मिलेगी। इसे लेकर प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर पठान आ रहे हैं! पठान प्राइम वीडियो पर, 22 मार्च हिंदी, तमिल तेलुगु में ‘ इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *