पौडी जिले में गुलदारो का आतंक, लोगों को अकेले बाहर ना निकले की दी हिदायत

पौडी जिले के कई इलाको में इन दिनों गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। यहाँ हाल में एक ताजा मामला सामने आया है बताया जा रहा है की भरसार वानिकी विश्वविद्यालय में बीते देर रात एक गुलदार विवि के परिसर में आ बैठा जिसका जिसका वीडियो कार से जा रहे टीचरों ने बना लिया।
जबकि अभी कुछ दिनों पहले गुलदार पौड़ी जिले के कई अलग हिस्सों में दिखाई दिए है। जिसके चलते पौड़ी क्षेत्र में लोग गुलदार की धमक से खौफजदा है। इस हादसे के बाद से विश्वविद्यालय परिसर के टीचरों ने सभी छात्रों से सतर्क रहने के लिए कहा।
साथ ही गुलदार की धमक को देखते हुए लोगों को अकेले बाहर ना निकले की हिदायत दी जा रही है।