छात्रों का आक्रोश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय की कुलपति की निकाली शव यात्रा
श्रीनगर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय की कुलपति की शव यात्रा निकाली। छात्रों ने बिडला परिसर से एनएच 58 पर होते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक यह अर्थी यात्रा निकाली।
इस दौरान छात्रों ने कुलपति के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अर्थि को लेकर प्रशासनिक भवन स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति के समीप छात्रों ने अर्थी का दाह संस्कार किया। इस दौरान उन्होनें गढत्रवाल विवि की कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाये।
आपको बता दें कि छात्र गढ़वाल विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटों के घटाये जाने से आक्रोश में है। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 2400 सीटों को कम कर दिया गया है
जो कि पहाड़ के छात्रों के साथ अन्याय है। छात्रों ने कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी छात्रों ने मांग की।