अल्मोड़ा में स्वच्छता की शपथ के साथ मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, महिलाओ ने चलाया सफाई अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा,जिलेभर में स्पेशल ड्राईव स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम जारी है। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।इसमें सुंदर बोरा ने बाजी मारी। वहीं इस दौरान मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। 18 जून को श्रमदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। 

 

मैराथन दौड़ का आयोजन होली-डे-होम से शिखर तिराहे तक आयोजित की गई। दौड़ को यातायात प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में सुंदर सिंह बोरा ने पहले, सागर सिंह बिष्ट ने दूसरे और रोहित सिंह ने तीसरे स्थान पर रहे। यहां एसआई सुमित पांडे, अधिवक्ता मनोज बृजवाल, पैनल अधिवक्ता ईमरोज खान, सुनीता पांडे, पैरा लीगल वॉलियंटर कविता जोशी, नीता नेगी, भावना तिवारी, दीपा आर्या आदि मौजूद रहे। 

🔹महिलाओं ने नौलों के आसपास चलाया सफाई अभियान 

स्वच्छता सप्ताह के तहत शुक्रवार को समूह की महिलाओं ने नगर में स्थित पुराने नौलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं ने बद्रेश्वर वार्ड के राजनौला, चंपानौला, गुरुरानी नौला, सिद्ध नौला में सफाई की। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर रैलापाली वार्ड में सफाई अभियान चलाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर एनटीडी कसार देवी चौराहा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, त्रिपुरासुंदरी, शिशु मंदिर जीवनधाम, एडम्स,सुमित्रानंदन पंत पार्क आदि जगहों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, संस्थानों, छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संस्थाओं को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

यहां जगदीश राम, नरेंद्र कुमार, पिंकी देवी, राजेंद्र प्रसाद, कलावती देवी, तुलसी देवी, कमल कुमार पाठक, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक डीके, दीपक कुमार, बसंत बल्लभ पांडे, राजेश टांक, प्रेम पुष्कर, सतीश कुमार, रमेश तिवारी, दीपा जोशी, गीता मटट सहित, जया पाण्डे, शांति जोशी, गीता जोशी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *