स्प्रिंग डेल्स स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,फाइनल मैच में ल्यूक हाउस का कब्जा

स्प्रिंग पब्लिक स्कूल की ओर से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इंटर हॉउस क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ल्यूक हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच अपने नाम किया।
🔹ल्यूक हाउस ने जीता खिताब
प्रथम मैच मैथ्यू हाउस एवं ल्यूक हाउस के बीच हुआ जिसमें ल्यूक हाउस ने मैथ्यू हाउस को 8 विकेट से हराया। द्वितीय मैच जॉन हाउस और मार्क हाउस के बीच हुआ जिसमें मार्क हाउस ने 6 विकेट से जीता। फाइनल मैच ल्यूक हाउस एवं मार्क हाउस के बीच में हुआ जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए ल्यूक हाउस ने 130 रन बनाए और मार्क हाउस सिर्फ 36 रन ही बना सका ल्यूक हाउस 96 रन से विजय हुआ । अंपायर की भूमिका में भगत रावत , सुनील आर्यों ,पंकज गिरी गोस्वामी रहे।
🔹डिजिटल दुनिया से बाहर आकर पर्यावरण के प्रति भी ध्यान आकर्षित करने को कहा
स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा एवं शारीरिक विकास के लिए खेल का होना जरूरी बताया एवं उसे अपनी दिनचर्या में जोड़ने के लिए प्रेरित किया।साथ ही साथ मोबाइल और डिजिटल दुनिया से बाहर आकर पर्यावरण के प्रति भी ध्यान आकर्षित करने को कहा।