पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक साल पूरा, ‘एक साल नई मिसाल’ समारोह की थीम के साथ इस दिन होंगे ये कार्यक्रम

देहरादून: धामी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल का वक्त पूरा हो गया है. भाजपा सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल को “एक साल नई मिसाल” के रूप में मना रही है। संगठन से लेकर सरकार तक अपने एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर पहले ही रूपरेखा तैयार कर चुकी थी। लिहाजा आज यानी गुरुवार को धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
धामी सरकार को एक साल पूरा
आज धामी सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को लेकर विकास पुस्तिका का विमोचन करेगी। पुस्तिका में मुख्य रूप से इस साल राज्य सरकार की ओर से लिए गए तमाम बड़े फैसलों का बखान किया जाएगा. मुख्य रूप से देखें तो राज सरकार का उद्देश्य इस एक साल के कार्यकाल के दौरान जो तमाम निर्णय लिए हैं, उनको जनता के बीच ले जाना है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से न सिर्फ राजधानी देहरादून में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, बल्कि विधानसभा वार भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
धामी सरकार के एक साल पर राज्यभर में कार्यक्रम
इसी क्रम में संगठन की ओर से भी सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने को लेकर 25 मार्च से 31 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।लिहाजा भाजपा संगठन सरकार के कामों का पत्रक तैयार कर जनता के बीच ले जाएगा।इसके लिए ब्लॉक स्तर पर भी प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। कुल मिलाकर उससे पहले भाजपा सरकार राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने का रोड मैप पहले से ही तैयार कर रही थी। लिहाजा धामी सरकार के 1 साल पूरा होने पर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान जनता के बीच किया जाएगा।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट