विभिन्न मांगों को लेकर इंजीनियरों ने बांह पर काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा। लोनिवि, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों में तैनात अभियंताओं ने ग्रेड-पे, प्रदेश के बाहर की एजेंसियों से निर्माण कार्य न कराए जाने सहित विभिन्न मांगों के लिए बांह पर काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अभियंता पद के लिए प्रोन्नति कोटा 50 प्रतिशत किया जाए
डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले विभिन्न विभागों में तैनात अभियंताओं ने लोनिवि, सिंचाई विभाग कार्यालयों के बाहर बांह पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा कि वे लंबे समय 10 वर्ष की सेवा के बाद सहायक अभियंता का ग्रेड-पे 5400 रुपये करने, प्रदेश से बाहर की एजेंसियों से निर्माण कार्य न कराए जाने, ऊर्जा निगम में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं को 4600 ग्रेड-पे का लाभ देने, कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पद के लिए प्रोन्नति कोटा 50 प्रतिशत किए जाने सहित अन्य मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अभियंता मौजूद रहे।