बागेश्वर रेडक्रॉस की अपील पर-: दो रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती चन्दन सिंह को रक्त की कमी होने की सूचना मूलनारायण लैब के कैलाश सिंह कोरंगा द्वारा दी गयी। ए पाँजिटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी जैसे ही रेडक्रॉस संगठन तक पहुँची।
उन्होने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप में मेसेज प्रचारित किए। सोशल मीडिया मे प्रचारित मेसेज को देखने के बाद पवन थापा ने रेडक्रॉस के जिला कार्यकारणी सदस्य कन्हैया वर्मा से सम्पर्क किया । साथ ही वरिष्ठ सदस्य रेडक्रॉस डा. राजीव जोशी (प्रवक्ता डाइट बागेश्वर) से रक्तदाता संगीता जी ने रक्तदान हेतु सम्पर्क किया।
दोनों ने जिला रक्त कोषागार पहुचकर तत्काल दो यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद पीडित के परिजनों,ब्लड बैंक कर्मियों व रेडक्रॉस सोसायटी ने उनकी सराहना की। ब्लडबैंक में डॉक्टर सावित्री व लैब टेक्निशियन योगेश धर्मसक्तू ने बताया कि पिडित का हिमोग्लोबिन 4 mg था।
वही रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पाण्डे ने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। कन्हैया ने बताया कि अभी और रक्तदान की आवश्यकता है अतः अन्य लोगों को भी रक्त दान कर जीवन रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। शीध्र ही रेडक्रॉस सोसायटी पूर्व की भाँति एक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने का प्रयास करेगी।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया