चारधाम यात्रा शबाब पर, पर्यटन और स्वास्थ्य मंत्री गायब

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने शबाब पर है भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है तो वहीं उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री के उत्तराखंड से गयाब होने की बात कही जा रही हैं बात सिर्फ पर्यटन मंत्री की नहीं है बल्कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं ऐसे में यात्रा में हो रही अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने भी अब सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराचखंड में चार धाम यात्रा को शुरू हुए हफ्ते भर से ज्यादा का वक्त हो चुका है। यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की कुछ शिकयते भी अव्यवस्थाओं को लेकर सुनने को मिल रही है,लेकिन हैरानी की बात ये है कि उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज कहीं दिखाई नहीं दे रहें हैं,जिससे सवाल उठ रहें है,बात सिर्फ सतपाल महाराज की ही नहीं है बल्कि इस बार तो स्वास्थ्य मंत्री भी प्रदेश से नदारत है
एक तरह जहां प्रदेश में चार धाम यात्रा पूरे सबाब पर दिखाई दे रही है,और 10 दिनों के भीतर 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर दिए है,तो फिर उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्वमंत्री सतपाल महाराज कहां गयाब है,क्योंकि चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद महाराज न तो प्रदेश में और न ही व्यवस्थाओं को परखने के लिए चारों धामों में से किसी भी एक धाम में नहीं दिखाई दिए है,जिससे सवाल उठ रहें है कि क्या पर्यटन और धर्मस्वमंत्री को उत्तरखंड में चल रही चार धाम यात्रा से कोई मतलब है,और है तो फिर महाराज अगर उत्तराखंड से बाहर भी है , विपक्ष भी चार धाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए पर्यटन और धर्मस्वमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की भूमिका पर सवाल उठा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें