Offbeat Destinations: उत्तराखंड में इन ऑफबीट जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, यादगार बनेगा ट्रिप

उत्तराखंड में ऋषिकेश से लेकर मसूरी और नैनीताल तक घूमने के लिए कई सारी मशहूर जगहें हैं। इसके अलावा यहां कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे बहुत अधिक लोग नहीं जानते हैं।
इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। ये जगहें घूमने के लिए लिहाज से बहुत ही अच्छी हैं. उत्तराखंड की किन जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं आइए यहां जानें।
बिनसर
उत्तराखंड में स्थित बिनसर घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी है। ये जगह बहुत ही शांत है. आप यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, महादेव मंदिर और जीरो पॉइंट जैसी जगहों पर घूमने का मजा ले सकते हैं।चारों ओर सुंदर हरियाली आपके मन को सुकून देने का काम करेगी।
मुनस्यारी
मुनस्यारी, उत्तराखंड के सबसे मशहूर पर्यटन स्थल है।अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी।आप यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। आप यहां पौराणिक मंदिर और ट्यूलिप गार्डन में घूमने के लिए जा सकते हैं।
लण्ढोर
लण्ढोर भी घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प है। ये मसूरी से लगभग 7 किमी दूरी पर स्थित है।ये अपने अनोखे इतिहास और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. ये बहुत ही प्यारा हिल स्टेशन है।यहां कि हरी-भरी पहाड़ियां और शांतिपूर्ण वातावरण किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देता है। आप यहां लाल टिब्बा और सेंट पॉल चर्च जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
कौसानी
पहाड़ियों में घूमने के लिए कौसानी भी एक सुपर रोमांचक जगह है. आप यहां से पंचाचूली और नंदा देवी के शानदार नजारों को देख सकते हैं। आप यहां बैजनाथ मंदिर, रुद्रधारी वाटरफॉल, गुफाएं और टी एस्टेट जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां बाइकिंग, रैपलिंग, ट्रेकिंग से लेकर कैंपिंग तक कई चीजों का मजा ले सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें