अब आप भी हो जाइये तैयार सरकार की इस स्कीम के लिये होगा फायदा
उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वास्थय को लेकर नई कवायद शुतु कर फि है अब आधार कार्ड की तर्ज पर हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा . इस हेल्थ आईडी कार्ड में मरीज के स्वास्थ्य का पूरा विवरण होगा .
आने वाले समय में यहाँ के मरीजों को जारी होने पर इस हेल्थ आईडी कार्ड से बहुत फायदा होगा औऱ वह जब भी इलाज के दौरान हॉस्पिटल जने पर उनका हेल्थ कार्ड के नंबर से चिकित्सक द्वारा उसकी पूर्व में हुई बीमारियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी औऱ मरीज का बेहतर तरीके से इलाज हो पायेगा
उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके तहत राज्य में हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम बनाकर पीएचसी, सीएचसी, बेस, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व सभी मेडिकल कॉलेजों को उससे जोड़ा जाएगा.
एचआईएमएस पूरी तरह से तैयार हो जाने पर एचडीएचएस से जोड़ दिया जाएगा. जिससे जब कोई व्यक्ति अपना इलाज कराने के लिए छोटे या बड़े अस्पताल में जाए तो उसका हेल्थ आईडी जनरेट हो जाए. इसके तहत मरीजों के कार्ड का एक यूनिक नम्बर दे दिया जाएगा.
जिससे मरीज का अधिकार रहेगा सुरक्षित
औऱ मरीजों के पास यह अधिकार भी रहेगा की वह डॉक्टर को अपना हेल्थ आईडी कार्ड नंबर सिस्टम में मरीज के हेल्थ आईडी कार्ड नंबर डालने के बाद उसके फोन पर ओटीपी आ जायेगी और मरीज ओटीपी बताएगा और चिकित्सक द्वारा मरीज डिटेल देख पाएंगे. एचआईएसएस में सभी सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन होगा ताकि कोई भी डॉक्टर मरीज का इलाज शुरू करे तो उसको उसकी पूरी जानकारी मिल सके.
हेल्थ आईडी कार्ड से ये होंगे फायदे मरीज का कागजी कार्य खत्म हो जायेगा हेल्थ से जुड़े जरूरी दस्तावेज संभालने की जरूरत भी मरीज को नहीं रहेगी
नए अस्पताल व चिकित्सक के पास इलाज के लिए जाने पर पुराने की जानकारी अलग से देने की जरूरत नहीं होगी वो सब हेल्थ कार्ड में होगी और इसके साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली हेल्थ संबंधी स्कीमों का अधिक लाभ मिल पायेगा