अब यहां सहकारी बैंक शाखा में चोरी का प्रयास,बैंक के ताले तोड़ सीसीटीवी कैमरे के तारो को काटा

क्षेत्र में चोरी के प्रयासों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मजखाली, रानीखेत के बाद अब चोरों ने यहां बिंता स्थित अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया।
हालांकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। चोर मुख्य चैनल के दो ताले और शटर के ताले काटकर बैंक के अंदर घुसे। इससे पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए थे। पुलिस के अनुसार बैंक के भीतर वाले सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश नजर आ रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रानीखेत स्थित एचडीएफसी बैंक स्थित एटीएम में तोड़फोड़ का मामला अभी थमा भी नहीं था कि चोरों ने जिला सहकारी बैंक बिंता में चोरी का प्रयास किया। बैंक के ताले तोड़कर सीसीटीवी कैमरों के तारों को काट दिया गया। चोर लॉकर रूम तक पहुंचे लेकिन लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे और वहां से चलते बने। सुबह जब अधिकारी व कर्मचारी बैंक पहुंचे तो टूटे ताले देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने मुख्य चैनल के दो ताले तथा शटर के दो ताले तोड़े हैं। घटना की सूचना पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। द्वाराहाट थानाध्यक्ष अजय साह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, शीघ्र ही चोरी के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक के अंदर एक सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश भी नजर आ रहा है। इससे पूर्व एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी के प्रयास में भी एक नकाबपोश व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि निरंतर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। पुलिस को इन मामलों का जल्द खुलासा करना चाहिए।
इस साल हुई चोरी की घटनाएं
फरवरी प्रथम सप्ताह में बग्वालीपोखर क्षेत्र स्थित धमोली के धर्मानाथेश्वर शिव मंदिर के मुख्य चैनल का ताला तोड़कर दो दानपात्रों की धनराशि उड़ा ली गई। नौ फरवरी की रात को चोरों ने मनकेश्वर शिव मंदिर पारकोट की तिजोरी उड़ाई।