अब नैनी झील की सैर के लिए पर्यटकों को जेब करनी होगी ढीली, दोगुना हुआ बोटिंग का किराया

नैनीताल।यदि आप नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि इस बार नौकायन के लिए सैलानियों को ज्यादा चार्ज पे करना होगा।जिसके लिए रेट लिस्ट जारी कर दी है। सैलानियों को नौका विहार करने के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। साथ ही पालिका ने स्थानीय व्यापारियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था।
किसी भी व्यापारियों को फैसले से नही है दिक्कत
नैनीताल में पर्यटकों को नौकायन के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।वोट चालकों और संचालकों की मांग को देखते हुए नगर पालिका ने ये फैसला लिया है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों को आपत्ति दर्ज करने का समय भी दिया है, लेकिन बैठक में किसी भी व्यापारी ने इस फैसले का विरोध नहीं किया।
पर्यटकों को चुकाना होगा ज्यादा पैसा
गौर हो कि सैलानियों को नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाने के लिए अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी होगी. दरअसल नगरपालिका ने नाव चालकों की मांग को देखते हुए नाव के किराए में दोगुनी वृद्धि कर दी है। जिससे पर्यटकों पर महंगाई की मार पड़ी है।नगरपालिका ने नैनी झील में चप्पू से चलने वाली नाव का किराया 220 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपये जबकि पैडल बोट का किराया 420 रुपए प्रति घंटा कर दिया है। किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर नगर पालिका ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
220 से 440 तक पहुंचा बोटिंग के दाम
नैनीताल नगर पालिका ने किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर बोट एसोसिएशन को नई रेट से पर्यटकों से किराया लेने का आदेश जारी कर दिया है।बताते चलें कि पालिका बोर्ड बैठक में नाव का किराया 220 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपए करने पर सहमति दी गई थी। जिसके बाद पालिका ने स्थानीय व्यापारियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया था।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट