अब उत्तराखंड में चलने लगा धामी का बोल्डोजर यहाँ 126 जगह से हटाया अतिक्रमण

0
ख़बर शेयर करें -

मसूरी में 126 अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

 

मसूरी में गुरुवार को बड़े पैमाने में शहर से 126 स्थानों से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। मसूरी में अतिक्रमण को हटाने को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसको लेकर प्रशासनिक टीम के अधिकारियों के साथ लोगो तीखी नोकझोंक से हुई परन्तु प्रशासन और पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण पर देर शाम तक कार्यवाही जारी रही

 

 

 

वह देर रात को स्वयं एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने एक बार फिर सभी हटाये गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया वह मसूरी उप जिला चिकित्सालय से पास फिर से अतिक्रमण कर टीन शैड डालने पर उसको ध्वस्त सामान को जब्त किया गया । एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और हटाये गए अतिक्रमण पर अगर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 

 

 

उन्होने कहा कि सुनिश्चित किया गया कि जिन जगहों से अतिक्रमण को हटाया गया उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी और अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो संबधित विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।

 

 

मसूरी में अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. प्रशासन के चिन्हीकरण के बाद मसूरी टिहरी बस स्टैंड से जीरो प्वाइंट तक अतिक्रमणकारियों पर पीला पंजा की कार्रवाई की गई है. वहीं कई अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किया गया वह कई दो दुकानों को सीज भी किया गया है। मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

 

 

 

वही इस मौके पर अतिक्रमणकारियों के साथ प्रशासन के साथ तीखी नौक झोक भी हुई। वही मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे, पीयाउ और पुलिस चैकपोस्ट को भी ध्वस्त किया गया।
मसूरी में सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण पर नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही का लोगो ने जमकर विरोध किया। लोगों का कहना है कि पालिका और स्थानीय प्रशासन गरीब और छोटे वर्गो को निशाना बनाकर उनकी रोजी रोटी छीनने का काम कर रहा है जबकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वयं सडको पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कराया गया है मसूरी झूला घर पर एमडीडीए के सभी नियमों को ताक पर रखकर दून व्यू साइट पर 14 दुकानों का निर्माण किया गया है

 

 

 

ऐसे में एसडीएम मसूरी पालिका पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी ने भी किया हो उसपर कार्यवाही होनी चाहिये। किसी भी हाल में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मसूरी में बड़े पैमाने में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान से राजनैतिक दलों के नेताओं ने दूरी बनाकर रखी। अतिक्रमण की कार्यवाही पर किसी भी दल के नेता का विरोध देखने को नही मिला। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अतिक्रमण अभियान की जानकारी उनको नहीं है और वह शहर से बाहर है। मसूरी कांग्रेस नेताओं का भी विरोध देखने को नहीं मिला वही पालिका प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा वह अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

 

 

एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी में अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, राजस्व राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है. पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था परंतु कई लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद पुलिस फोर्स और नगर पालिका की टीम के साथ स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण दोबारा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
बाइट एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *