अब प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं द्वारा निर्मित ऐपण तथा रिगाल की बनी वस्तुओं लगातार बना कर एक बड़ा स्वरोजगार बनाया जा रहा है
उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा के सराहनीय पहल से उपवा जनपद चम्पावत के पूर्णागिरी मेले में
UPWWA अल्मोड़ा व बागेश्वर पुलिस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। जिसमें जनपद अल्मोड़ा की लोक कला ऐपण से बनी विभिन्न बस्तुओं तथा जनपद बागेश्वर की मेक्रम एवम रिगाल से निर्मित कई प्रकार की टोकरियाँ, गुलदस्ते, पेन स्टैंड , लालटेन आदि जो पुलिस परिवार की महिलाओं एवम बालिकाओं द्वारा बनाए गए है उसका स्टाल लगाए गए हैं, पुलिस परिवार की महिलाएं ऐंपण एवम अन्य वस्तुओं को बना रही है जिससे महिलाएं, बालिकाएं आत्मनिर्भर बन रही है बनाने वाली पुलिस परिवार की महिलाओं के नंबर भी दिए गए हैं जिससे लोग इस नंबर पर ऑर्डर दे सकें, आर्डर आसानी से मिल सके।