अब नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा हाईकोर्ट, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने दी मंजूरी

देहरादून : उत्तराखंड उच्च न्यायालय अब नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट कर दिया जाएगा।इससे जुड़ी सैद्धांतिक सहमति केंद्र सरकार ने दे दी है।इस संबंध में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजु ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जानकारी दी है।
उच्च न्यायलय के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिए
अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में उच्च न्यायलय के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिए जाने पर केन्द्र सरकार उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने की अधिसूचना की प्रक्रिया प्रारंभ कर देगी।
अधिवक्ताओं को काम करने का मिलेगा बेहतर अवसर
इस मामले को लेकर वकीलों में खासा उत्साह और खुशी का माहौल है।हल्द्वानी में शनिवार को अधिवक्ताओं ने खुशी जताते एक दूसरे को मिठाई खिलाई। अधिवक्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी में हाईकोर्ट की शिफ्टिंग होने से उन्हें काम करने का बेहतर और ज्यादा अवसर प्राप्त होगा। इससे वाद कारियों को आने-जाने में ज्यादा सहूलियत मिल सकेगी।
रिपोर्टर-रोशनी बिष्ट