अब तो सुन ही लीजिए मुख्यमंत्री जी हमारी समस्या
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना बिकास खंड के धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डाक्टर व अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन अन्य उपकरणों की कमी के कारण रीठागाड पट्टी के दूरदराज ग्रामीणों को अपनी गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने में व बड़े बुजुर्गो का इलाज कराने में काफी कठीनाई का सामना करना पड़ता है। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के द्धारा कई बार इस अस्पताल का बिस्तरीकरण व उच्चीकरण के लिए शासन प्रशासन को गुहार लगाई लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वैसे भी धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर व जुनियर डाक्टर व ओपीडी जनरल वार्ड आपतकालीन आदि के लिए अलग अलग कमरे बने हैं। परन्तु डाक्टर व एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि उपकरणों की कमी के कारण रीठागाड क्षेत्र से अल्मोडा जिला अस्पताल जाना पड़ता है।रीठागाड क्षेत्र से अल्मोडा जिला अस्पताल की दूरी 60किलोमीटर है ये 60किलोमीटर की दूरी के कारण बहुत से गरीब परिवार के लोगों को अपने इलाज कराने से बंचित रहना पड़ता है।।
अतः मान्यवर आपसे निवेदन है आप अपने स्तर से शासन प्रशासन से बातचीत करके धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण व बस्तीरीकरण करने के लिए अपना सहयोग का योगदान दिजिएगा
प्रताप सिंह नेगी
रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से इस समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग करते आये हैं पर आज तक कोई कदम इसमें नही लिया गया है अब उन्होंने युवा प्रदेश युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे इसकी गुहार लगाई है उनका कहना है कि अब उनके इलाके के लोगो की समस्या का समाधान होगा ऐसी वो उम्मीद करते हैं