Uttrakhand News :एक वर्ष बीतने पर भी अंकिता के हथियारों को नहीं मिल सजा, निकाला गया कैंडल मार्च

ख़बर शेयर करें -

एक वर्ष पूर्व हुए चर्चित वनन्तरा प्रकरण में दरिंदगी की शिकार हुई श्रीकोट पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी की पहली पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी ने अंकिता के हत्यारोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की। ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला।

💠एक साल बाद भी हत्यारों को नहीं मिली सजा

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अंकिता के हथियारों को सजा नहीं मिल पाई और ना ही वीआइपी के नाम का खुलासा सरकार कर पाई है। उन्होंने जल्द से जल्द वीआइपी के नाम का खुलासा करने और अंकिता के हत्यारोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में ड्रोन पोर्ट और ड्रोन कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू,ड्रोनों के ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी मानवरहित यातायात प्रबंधन सॉफ्टवेयर भी किया जा रहा है तैयार

💠इस अवसर पर एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, नीलम तिवारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, ललित मोहन मिश्र, बीएस पयाल, चंदन पंवार, विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

💠पंचायत भवन खैरी खुर्द के बारात घर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

ब्लाक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर ने पंचायत भवन खैरी खुर्द के बारात घर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ किया।

💠इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल रावत, ब्लाक महासचिव कांता प्रसाद कंडवाल, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुमन रानी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुंवरपाल सिंह रावत आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:देर शाम यहां बाजार में भीषण आग लगने से पांच दुकानें पूरी तरह जलकर हुई खाक,शॉर्ट सर्किट से आग लगने का जताया जा रहा अंदेशा

💠नगर कांग्रेस मुनिकीरेती ढालवाला ने 14 बीघा पुल पर दी श्रद्धांजली

💠नगर कांग्रेस मुनिकीरेती ढालवाला ने 14 बीघा पुल पर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवप्रयाग उत्तम असवाल, महिला जिला अध्यक्ष , सुनील आर्य, नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, दिनेश सकलानी, प्रदेश सचिव सचिन सेलवान, संयोजक प्रदेश विनोद विजलवन, अजय रमोला, सुरेंद्र भंडारी, बबिता रमोला, सरस्वती जोशी, विनोद सकलानी, दयाल भंडारी आदि शामिल थे।

💠बैराज पुल पर जाकर दी श्रद्धांजलि 

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी की पहली पुण्यतिथि पर हत्याकांड के घटनास्थल बैराज पुल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समाजसेविका रेनु नेगी, सरोजनी थपलियाल, सुधीर सजवान, आशुतोष डिमरी, लेखपाल रावत, पुष्पराज बहुगुणा आदि शामिल रहे.